logo
Print this page

एस्टीम कैसे चलाऊंगा?

एस्टीम कैसे चलाऊंगा?

मेरा 6 वर्षीय बेटा शिवम बहुत नटखट है। एक बार उसे जुकाम हो गया था तो मैं उसे डॉक्टर के पास दिखाने ले गई। डाक्टर ने दवा देते हुए कहा कि आप अपने बेटे को स्टीम (भाप) दीजिए, उससे यह जल्दी ठीक हो जाएगा।

इस पर शिवम तपाक से बोला, 'अंकल, अभी तो मैं बहुत छोटा हूं, अभी से एस्टीम कैसे चलाऊंगा? सुन कर डॉक्टर समेत हम सभी हंसने लगे।

ये भी पढ़ें-


बस पुरानी तो टिकट नया क्यों

पॉपकॉर्न तो छोड़ जाए...

जलेबी मांगने चली गई

आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।