गृहलक्ष्मी दोपहर सीजन 5 हमेशा से महिलाओं की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कुछ खूबसूरत ख़ुशी के पल जुटाता है। कुछ ऐसे ही ख़ुशी के गुदगुदाते हुए पल जुटाने गृहलक्ष्मी दोपहर का कारवां पहुंचा दिल्ली के 'भारत विकास परिष्द' के पास।
मार्च का महीना महिलाओं के लिए खास होता है क्योंकि इस महीने ‘इंटरनेशनल वुमन्स डे' होता है। ऐसे में इस खास दिन को और खास बनाने के लिए गृहलक्ष्मी की टीम लेकर पहुंची महिलाओं के पास खुशी का पिटारा।
महिलाओं के साथ मिल कर हमने उन्हें करवाई बहुत सी एक्टिविटीज़ और खूब मस्ती। कार्यक्रम शुरू होने से पहले हमेशा की तरह यहां भी स्वच्छ भारत की शपथ ली गई। जिसमें ये बताया गया कि हमारा उद्देश्य अपने घर, आसपास, अपने शहर और देश को स्वच्छ रखना है।

गृहलक्ष्मी दोपहर सीजन 5 के मंच पर 'भारत विकास परिष्द' की महिलाओं ने बहुत से गेम्स खेले और बहुत से गिफ्त भी जीते।

इस खास मौके पर केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि बच्चों ने भी खूब एंजॉय किया और कार्यक्रम में अपने म्यूजिकल बेंड बजाते हुए अपना हुनर दिखाया और इसी के साथ सभी को एंटरटेन किया।

इसके अलावा एक यंग टैलेंटेड गर्ल ने अपनी खूबसूरत अवाज़ से सभी को अपना फैन बना लिया।

बता दें 'भारत विकास परिष्द' में एक सास-बहू की जो़ड़ी हमे ऐसी मिली जिन्होंने अपने आप में एक मिसाल कायम की है। जी हां, दरअसल इस खास मौके पर हमारी मुलाकात हुई एक ऐसी सास से जिन्होंने अपनी बहू को अपनी एक किडनी दी है। आज के समय में यह कम ही देखने को मिलता है कि किसी सास-बहू में इतना प्यार हो। इसलिए श्री मती रत्न कौर ने अपनी किडनी अपनी बहु को किडनी दे कर एक बड़ी मिसाल कायम की है।
यह भी पढ़िए-