इस वेब सीरीज के दूसरे एपिसोड में जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किए जाने के कारण "गोरखा" समुदाय खासा ही नाराज है। उन्होनें इन शब्दों के प्रयोग का कड़ा विरोध किया है। यहां तक कि "लॉयल गिल्ड मेंबर के गिल्ड के सदस्य वकील " वीरेन सिंह गुरंग ने एक लीगल नोटिस भी भेजा है। उन्होनें ये नोटिस 18 मई को इस वेब सीरीज के पटकथा लेखक "सुदीप शर्मा" के खिलाफ भी भेजा है। 18 मई को इसके लिए एक ऑनलाइन पीटिशन के जरिए लोगों द्वारा मांग की गई है कि सीरीज में उपयोग किए गए इन जातिवाचक शब्दों को म्यूट किया जाना चाहिए। साथ ही सबटाइटिल्स को ब्लर कर इन एडिट की गई वीडियो को प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाए। यहां तक कि गोरखा समुदाय ने बिना शर्त माफी और डिस्क्लेयर की मांग भी की है। यह बेव सीरीज पुलिस प्रशासन की अंदरुनी हकीकत को, उनके पीछे के कड़वे सच को बहुत ही सच्चाई से पर्दे पर उजागर करता नजर आया है। जयदीप अहलावत, नीरज काबी और अभिषेक बनर्जी जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी यह वेब सीरीज वाकई देखने लायक है। हांलाकि इस वेब सीरीज की सफलता से फिल्म की प्रोड्यूसर "अनुष्का शर्मा काफी ही खुश नजर आ रहीं है। लेकिन इस सीरीज में इस्तेमाल हुए इन अपशब्दों के लिए इन्हें भी लीगल नोटिस भेजा जा चुका है। लेकिन अनुष्का ने अभी तक इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया दी नहीं है। बाकि दर्शक अपने समय का सही सदुपयोग करना चाहते हैं तो इस वेब सीरीज को देखने की प्राथमिकता दे सकते हैं। ये नोटिस 18 मई को इस वेब सीरीज के पटकथा लेखक "सुदीप शर्मा" के खिलाफ भी भेजा है। 18 मई को इसके लिए एक ऑनलाइन पीटिशन के जरिए लोगों द्वारा मांग की गई है कि सीरीज में उपयोग किए गए इन जातिवाचक शब्दों को म्यूट किया जाना चाहिए। साथ ही सबटाइटिल्स को ब्लर कर इन एडिट की गई वीडियो को प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाए। यहां तक कि गोरखा समुदाय ने बिना शर्त माफी और डिस्क्लेयर की मांग भी की है। यह बेव सीरीज पुलिस प्रशासन की अंदरुनी हकीकत को, उनके पीछे के कड़वे सच को बहुत ही सच्चाई से पर्दे पर उजागर करता नजर आया है। जयदीप अहलावत, नीरज काबी और अभिषेक बनर्जी जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी यह वेब सीरीज वाकई देखने लायक है। हांलाकि इस वेब सीरीज की सफलता से फिल्म की प्रोड्यूसर "अनुष्का शर्मा काफी ही खुश नजर आ रहीं है। लेकिन इस सीरीज में इस्तेमाल हुए इन अपशब्दों के लिए इन्हें भी लीगल नोटिस भेजा जा चुका है। लेकिन अनुष्का ने अभी तक इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया दी नहीं है। बाकि दर्शक अपने समय का सही सदुपयोग करना चाहते हैं तो इस वेब सीरीज को देखने की प्राथमिकता दे सकते हैं।