दूसरे,कुछ महिलाएँ नहीं जानती ,या जानबूझकर अनजान बनी रहतीं हैं कि हर ब्रा की एक्सपाईरी डेट होती है.अगर आप भी ऐसा ही सोचती हैं कि आपने महँगी ब्रा ख़रीदी है और वो कभी भी ख़राब नहीं होगी तो आप ग़लत सोचती हैं.हर ब्रा कपड़े और प्लास्टिक से बनती है.ये तो सभी जानते हैं कि लंबे समय तक अगर किसी कपड़े का इस्तेमाल न किया जाय तो वो पड़े पड़े ख़राब हो जाता है,और उसका रंग भी फ़ेड हो जाता है.आपको अपनी ब्रा कब बदलनी चाहिए ये निम्नलिखित बातों पर निर्भर करता है-

A- ब्रा की स्ट्रेप-जब आप नयी ब्रा ख़रीदती हैं तो उसकी स्ट्रेप नीचे नहीं गिरती लेकिन जैसे ही ब्रा एक्सपायर हो जाती है आप कितना ही ब्रा का स्टेप सेट करने की कोशिश क्यों न करें वो बार बार नीचे गिरने लगती है.

B- ब्रा का हुक-नयी ब्रा का हुक आसानी से लग जाता है लेकिन ब्रा के एक्सपायर होने के बाद वोही हुक कब खुल जय इसका ख़तरा बना रहता है.ब्रा के कप साईज़ और बैंड की सही फ़िटिंग के लिए इसमें तीन हुक लगाए जाते हैं.हुक ढीले हो जाने पर यदि आप उन्हें दोबारा सुई धागे से सीकर पहन लेती हैं तो ये ग़लत होगा.समझ लें,ब्रा बदलने का समय आ गया.

C- ब्रा की अंडरवायर-जब ब्रा की अंडरवायर आपको चुभने लगे तो समझजाईए ब्रा बदलने का समय आ गया है,अन्यथा आपकी ब्रेस्ट को भी नुक़सान होगा.

D- यदि ब्रा का साइज़  बदल जाए-मोटापा,एक्सरसाइज़,वेटलॉस आदि कुछ ऐसे कारक हैं जिनसे ब्रा का साईज़ घटता -बढ़ता रहता है.यदि आप इन कारकों की अव्हेलना करके अपनी उसी पुरानी ब्रा को रगड़ती रहती हैं,तो आप परेशान तो होंगी ही,आपके व्यक्तित्व पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा.छोटे साईज़ की ब्रा से आपके स्तन का उभार ऊपर की तरफ़ होगा,जिससे आपके ब्लाउस या आउट्फ़िट की फ़िटिंग ख़राब दिखने लगेगी.यदि ब्रा का साइज़ बड़ा है तो आपके स्तन का उभार सही शेप खो देगा.

E- यदि ब्रा बदरंग हो गयी हो-यदि आपकी कलर्ड ब्रा(काली,लाल आदि) अपना रंग खो चुकी हो ,या सफ़ेद ब्रा अपनी चमक खोकर पीलेपन पर उतर आयी हो तो आपको अपनी ब्रा को बदल लेना चाहिए

 हो सकता है इन पाँच कारकों में से कोई एक भी कारक ऐसा न हो जिसके तहत आपको अपने ब्रा बदलने की ज़रूरत महसूस हो रही हो फिर भी ऐसा हो सकता है आप अपनी पुरानी ब्रा पहनते पहनते बोर हो गयी हों.तो फिर देर मत करें.बदल डालिए अपनी ब्रा.क्योंकि आपके आउटफ़िट्स से ज़्यादा आपका व्यक्तित्व इनरवेयर पर भी निर्भर करता है

यह भी पढ़ें

बट एक्ने को कहें गुड बाए