बीती रात Bombay Times Fashion Week 2020 का फैशन शो था, जिसमें बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने हिस्सा लिया। फैशन शो में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने ब्राइडल लुक से रैंप पर वॉक कर के सभी को अपना दीवाना बना लिया। उर्वशी का ब्राइडल लुक कुछ अलग ही था। आइए आपको उनकी ड्रेस के बारे में डिटेल्स बताते हैं।
उर्वशी का ब्राइडल लुक काफी अलग था जोकि सभी को काफी पसंद आया। उनकी आउटफिट यूनिक इसलिए थी क्योंकि उर्वशी के ब्लाउज पर श्लोक लिखे हुए थे जोकि काफी फैशनेबल और अनोखा लग रहा था। उनके लहंगे की बात करें तो वो थोड़ा ओवर था या यूं कहा जाए कि ओल्ड-फैशन था। बाकी उनके ब्लाउज की तारीफ हर कोई कर रहा है।
उर्वशी ने मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा की डिजाइन की हुए आउटफिट वियर की थी।
तो अगर आप भी अपने लिए कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो श्लोक लिखे हुए आउटफिट्स ट्राई कर सकती हैं।
बता दें श्लोक लिखे हुए यह आउटफिट्स एक्ट्रेसेस के बीच खूब पसंद किए जाते हैं, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी अपनी शादी में इस तरह का लहंगा आउटफिट वियर कर चुकी हैं। इनके अलावा टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी को भी इस तरह की डिजाइनर अवतार में देखा जा चुका है। जिसमें 'काम्या वेड्स शलभ', 'सदा सौभाग्यवती भव:' और 'विवाह' लिखा हुआ था।
यह भी पढ़िए-