logo
Print this page

ऐसे बनाएं हेल्दी ओट्स के लड्डू

अगर आपको मीठा पसंद है, लेकिन हेल्थ को ध्यान में रखकर मीठी चीज़ों से परहेज करती हैं, तो ओट्स से बने ये हेल्दी लड्डू खास आपके लिए हैं। इन्हें आप किटी पार्टीज़ से लकेर फैमिली गेटटूगेदर तक, कभी भी बना सकती हैं। ट्राई कीजिए-

ऐसे बनाएं हेल्दी ओट्स के लड्डू

सामग्री- मूंगफली, ½ कप, ओट्स, 1 कप, गुड़, ½ कप, तिल, 2 टेबलस्पून।

विधि- कढ़ाई गरम करें। इसमें मूंगफली को भूनें। ध्यान रहे इस स्टेप में आपको ऑयल या घी यूज़ नहीं करना है। मूंगफली का रंग भूरा हो जाए तो इसे आंच से उतार लें। ठंडा होने पर छिलका छुड़ाकर दरदरा पीस लें। अब इसी कढाई में तिल को हल्का भूरा होने तक भूनें। इसे अलग रख दें। अब ओट्स को भी हल्का भूरा होने तक भूनें। अब फिर से कढ़ाई गरम करें। इसें गुड़ और पानी डालें। जब गुड़ पूरी तरह घुल जाए, तो सभी सामग्री इसमें डाल दें। और तब तक मिलाएं जब तक कि ये मिश्रण आपस में चिपकने न लगे।

सारा मिश्रण प्लेट में डालें और मिश्रण के हल्का ठंडा होते ही लड्डू बनाना शुरू कर दें।

 

ये भी पढ़े-

ओट्स मूंगदाल सीक कबाब

स्टीम्ड ओट्स व सोया मंचूरियन

हेल्दी ओट्स लॉली पॉप

ओट्स से बनाएं हेल्दी टेस्टी व्यंजन