सामग्री :

  • राई ½ छोटा चम्मच,
  • हरी मिर्च 1-2, धनिया पत्ती 1 बड़ा चम्मच,
  • लहसुन 1-2 कली,
  • चना दाल  1/4 कप,
  • चावल का आटा 1 कप, बंधा दही ½ कप,
  • कच्चा नारियल द कप,
  • अदरक (छोटा टुकड़ा) 1,
  • तेल 1 बड़ा चम्मच,
  • नमक स्वादानुसार।

 

विधि :

 

  • छौंक के लिए तेल गरम करें व राई भूनें और फोल्डआवर्स पर डालें।
  • चावल के आटे की छोटी पूरी बनाएं। आधा मोड़ कर एक भाग में पेस्ट लगाएं और दूसरे भाग से बंद करें। इसी तरह सभी फोल्डओवर्स तैयार करें।
  • चावल का आटा छान लें। इसमें नमक डाल कर गरम पानी से गूंध लें।
  • चना दाल पानी में मिलाएं 1-2 घंटे।
  • मिक्सी में चना दाल, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन, नारियल, धनिया पत्ती व नमक पीस कर पेस्ट बनाएं 1 कप पानी के साथ।
  • स्टीमर में 10-15 मिनट तक स्टीम करें।
  • कसे नारियल से सजा कर चटनी के साथ परोसें।

 

 

ये भी पढ़ें-

मॉनसून में बनाएं ये टेस्टी चटपटी रेसिपीज़

मुंबई और दिल्ली की फेमस फूड रेसिपी ज़रुर ट्राई करें

फेस्टिवल्स पर ट्राई करें ये हेल्दी ब्रंच रेसिपीज़

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर  सकती हैं।