अगर आप अपनी वैलेंटाइन ड्रेस को लेकर कंफ्यूजन में हैं तो मैं अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसी क्लासी आउटफिट्स के आइडियाज दिखाने जा रही हूं। जो कि वैलेंटाइन डे पर कैरी करने के लिए और अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए परफेक्ट है।
लवबर्ड्स को वैलेंटाइन का बेसब्री से इंतजार रहता है। खास कर गर्ल्स को इस लव वीक की ज्यादा एक्साइटमेंट रहती हैं। क्योंकि वैलेंटाइन वीक का हर दिन काफी खास होता है। जिन्हें अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करने का अलग ही मज़ा होता है।
अब ऐसे मौके पर हमारा ड्रेसअप कैसा होना चाहिए? यह भी काफी इम्पोर्टेन्ट पार्ट है। क्योंकि हमारा लुक वैलेंटाइन जैसे खास मौके पर ग्लैमरस न हो ऐसा हो नहीं सकता। तो अगर आप अपनी वैलेंटाइन ड्रेस को लेकर कंफ्यूजन में हैं तो मैं अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसी क्लासी आउटफिट्स के आइडियाज दिखाने जा रही हूं। जो कि वैलेंटाइन डे पर कैरी करने के लिए और अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए परफेक्ट है।
साटन ड्रेस
साटन फैब्रिक काफी फैंसी होता है। यह आपकी वैलेंटाइन डेट पर कैरी करने के लिए परफेक्ट आउटफिट है।
शिमरी स्कर्ट विद प्लेन टॉप
शिमर फैब्रिक कभी भी आउटडेटेड फैशन नहीं होता है। इसलिए अगर आप इस वैलेंटाइन शिमर स्कर्ट के साथ प्लेन टॉप वियर करेंगी। तो आप इसमें बेहद गॉर्जियस लगेंगी।
फ्रिंज ट्रिम फिटेड कैमी ड्रेस
यूनिक लुक के लिए आप फ्रिंज ट्रिम ड्रैस ट्राई कर सकती हैं। यह ड्रेस ‘इजी टू कैरी' के साथ काफी स्टाइलिश भी होती है।
रेड जंपसूट
रेड कलर हमेशा से ही वैलेंटाइन के लिए स्पेशल माना जाता है। तो क्यों न इस वैलेंटाइन, रेड जंपसूट ट्राई किया जाए।
सवेटर विद लेदर पैंट
अगर आपको कैजुअल लुक चाहिए तो आप सिंपल सवेटर के साथ लेदर पैंट ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि यह सिंपल आउटफिट भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है।
फलोरल ड्रेस
लाइट वेट आउटफिट के लिए आप फलोरल ड्रेस वियर करें। इसके साथ स्लिंग बैग कैरी करना न भूलें।
ऑफ शोल्डर टॉप विद वाइड जींस
यह कॉम्बिनेशन भी काफी खूबसूरत है। इसमें आपको एक स्टाइलिश ऑफ शोल्डर टॉप के साथ वाइड जींस कैरी करनी है। अगर बौसी लुक चाहिए तो इस आउफिट के साथ स्लिंग बैग और गॉगल्स कैरी करना न भूलें।
कमेंट करें