24th November 2020
हमारी आजकल जीवन शैली बहुत व्यस्त है और इस व्यस्तता के बढ़ते हम अपने स्किन की देखभाल करना भूल जाते हैं। इसकी वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हमारी स्किन ही होती है। आजकल मार्केट में बहुत से स्किन केयर प्रोडक्ट्स मौजूद है।
हमारी आजकल जीवन शैली बहुत व्यस्त है और इस व्यस्तता के बढ़ते हम अपने स्किन की देखभाल करना भूल जाते हैं। इसकी वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हमारी स्किन ही होती है। आजकल मार्केट में बहुत से स्किन केयर प्रोडक्ट्स मौजूद है। जरूरत है तो सिर्फ सही ब्रांड और सही प्रोडक्ट की। तो हम लेकर आए हैं आपके लिए ऐसे ही कुछ उपयोगी प्रोडक्ट की जानकारी जिनके प्रयोग से आप अपनी त्वचा को सुंदर और जंवा बना सकते हैं।
फेस एपिलिएटर
एक एपिलियेटर बिल्कुल वैक्सिंग की तरह ही काम करता है, यह जड़ से बालों को खत्म करता है। परन्तु इसमें वैक्स का प्रयोग नहीं होता है। आप को इसका प्रयोग करने से पहले अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करना चाहिए।
ब्राउन 810 फेस मिनी एपिलिएटर+ क्लींजिंग ब्रश
इसमें मुख्य एपिलिएटर का ऊपरी हिस्सा है जोकि आप के फेस से बहुत सावधानी से बालों को हटाता है और इसके साथ आने वाला ब्रश आप के मेकअप व स्किन पर जमे तेल आदि को बहुत अच्छे से साफ करता है। इसके प्रयोग से आप अपनी स्किन की सारी गन्दगी को साफ कर सकते हैं।
हैवल्स एफडी 5000 फेशियल हेयर एपिलिएटर
बहुत कोमल व क्लीन शेव पाने के लिए हैवल्स के एपिलिएटर का प्रयोग करें। इस के प्रयोग करने से आप कई हफ्तों तक बालों से मुक्त रह सकते हैं और यह आप के बालों को बिल्कुल जड़ से निकलता है।
फिलिप्स टच अप पेन ट्रिमर एचपी 6388
आप अपनी स्किन को कभी भी एक दम साफ़, मुलायम व बालों से मुक्त पा सकते हैं। केवल इस ट्रिमर का प्रयोग करके। इसका 1/3" का उपरी ट्रिमर आप के बालों को बहुत अच्छे से साफ करेगा। एक जैसी आइब्रो पाने के लिए आप इससे अपनी आइब्रो पर भी प्रयोग कर सकते हैं।
फ्लॉलेस फिनिशिंग टच फ्लॉलैस फेशियल हेयर रिमूवर
यह बालों को अच्छे से आप की स्किन से उतारने के लिए पुरानी बटरफ्लाई तकनीक का प्रयोग करता है। 18 के गोल्ड द्वारा प्लेटेड इसका शेविंग हैड आप को किसी प्रकार के कट या लाल रंग के निशान भी नहीं देगा।
ब्रोंसन प्रोफेशनल सेंसिटिव इलेक्ट्रिक बिकनी व आई ब्रो ट्रिमर
यदि आप बहुत आसानी से व जल्दी अपनी आइब्रो, अंडर आर्मस, बिकनी लाइन व फेस से बालों को रिमूव करने की सोच रही हैं तो आप को यह ट्रिमर अवश्य प्रयोग करना चाहिए। यह बहुत ही हल्का है इसलिए आप इसे आसानी से कहीं भी उठा के ले जा सकती हैं।
मसाज रोलर
मसाज रोलर एक प्रकार का फोम रोलर होता है। जो या तो बिल्कुल कठिन होता है या बिल्कुल मुलायम। यह आप के बॉडी वेट के द्वारा मसाज करता है।
नाईका फेस मसाजिंग रोलर - ग्रीन जेड
यह रोलर आप को पुराने समय मे ले जाएगा जहां रोलर का प्रयोग झुर्रियां व पफीनेस को कम करने के लिए किया जाता था। अपनी परम्परा को साथ रखते हुए यह रोलर आप के फेस को टोन व टाईट करेगा।
हाउस ऑफ़ ब्यूटी डर्मा रोलर - 0.25 mm
यह आप के द्वारा प्रयोग किए गए स्किन केयर उत्पादों को और अच्छे से अब्सॉरब करने में मदद करता है, आप की स्किन से एक्ने मार्क्स को मिटाता है। यह सबसे उत्तम ग्रेड के ताईटनम द्वारा बना है जोकि माइक्रो नीडलिंग उत्पादों का सबसे श्रेष्ठ स्टैंडर्ड है।
नोवा एनएफएम -2507 5 इन 1 कॉम्पैक्ट मसाजर
फेस मसाजर आप की स्किन के लिए अच्छे होते हैं और आप के शरीर के अंदरुनी फंक्शन्स को भी अच्छे प्रकार होने में मदद करते हैं। यह मसाजर आप को एक मजेदार व थप थप वाली मसाज प्रदान करेगा।
ZGTS 540 नीडल डर्मा रोलर 0.5 mm
यह आप की फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करता है और साथ ही आप के स्ट्रेच मार्क्स, हाइपर पिग्मेंटेशन व एक्ने के निशानों को भी कम करता है। यह आप के द्वारा प्रयोग किए गए स्किन केयर प्रोडक्ट्स का असर और अधिक बढाता है।
फेस रिचुअल्स जड़े गुआ शा
एक क्रिस्टल फेस रोलर का प्रयोग करके उससे मसाज लेना आप के शरीर के लिए व आप की स्किन के लिए बहुत ही बेहतर होती है। अपनी स्किन को कठोर, चमकती बनाए। रखने के लिए इसका प्रयोग दिन में दो बार करें।
फेस क्लींजिंग ब्रश
यह आप की स्किन से डैड स्किन को मिटाता है और आप के निखार को बढ़ाता है। यह आप की स्किन को और अधिक टाईट बनाता है और स्किन से सारे ऑयल को सोख लेता है।
वेगा वीएचएफसी 01 फेशियल क्लींजर
यह क्लींजर आप को एक चमकती स्किन केवल कुछ ही स्टेप्स के माध्यम से प्रदान करने में सक्षम है। इसमें तीन अटैचमेंट, वॉटर रेसिस्टेंट, यूएसबी द्वारा चार्ज करना आदि गुण है ।
टच ब्यूटी एसेंशियल टीबी 14838 रोटरी फेशियल क्लींजर
यह ऑयली व कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बेस्ट है। यह बड़े बड़े पोर्स को ठीक करता है। यह 360 डिग्री रोटेट करता है जिसकी वजह से हमारी स्किन अच्छे से क्लीन होती है।
हेल्थ सेंस प्योर स्किन एफबी 09 फेशियल क्लींजिंग ब्रश
यह स्किन को क्लीन व मसाज करके रिफ्रेश करने में सहायक है। यह 2 बदलने लायक हेड्स के साथ आता है जोकि डैड स्किन सेल्स को आपकी स्किन से निकालता है और आपको निखार देता है।
अगारो फेशियल क्लींजर एफसी 4800
यह फेस मसाजर आप की स्किन से ऑयल व गन्दगी को निकालता है और आप की स्किन को कोमलता व निखार देता है। यह आप की स्किन से मेकअप व ऑयल को निकालने में भी सक्षम है। यह उपकरण पूरी तरह दर्द रहित है और आप इसे मुंह, गरदन व हाथों पर प्रयोग कर सकते हैं।
मिनिसो सिंपल एक्सफोलिए क्लींजिंग ब्रश फेशियल वाश सपा मसाज
इसकी ब्रश के बहुत ही मुलायम ब्रिसल्स हैं जिनकी वजह से वह आप की स्किन को बहुत अच्छे से व गहनता से क्लीन करती है। यह मेकअप निकालने व आप के फेस को मसाज देने में सक्षम है।
एक्ने रिमूवल
यह प्रोडक्ट आप की स्किन की लगभग सभी समस्याएं जैसे डैड स्किन सेल्स, पोर्स, रूखी त्वचा व ब्लैकहेड्स आदि को हल करने में सहायक है।
गोर्जियो प्रोफेशनल ब्लैकहेड व व्हाइट हैड रिमूवर
यह आप के ब्लैक हैड व व्हाइट हैड निकालता है और आपकी स्किन को गहनता से साफ करता है। इसे स्कार्स पर प्रयोग न करें।
ब्रोंसन प्रोफेशनल ब्लैक हेड रिमूवर
इस का बड़ा उपरी भाग आप की स्किन को बिल्कुल अंदर तक क्लीन करता है और यह आप के शरीर के विभिन्न भागों की मसाज के लिए भी लाभदायक है जैसे आर्मस व पैर आदि।
डर्मा सक्शन फाइबर ग्लास ब्लैकहेड रिमूव डिवाइस
यह आप की उपरी स्किन को एक्सफोलिएट करके वहां से सारी गन्दगी व डैड स्किन को निकालता है। यह आप की नई सेल्स को उभरता है जिससे आप का निखार बढ़ता है।
वेगा ब्लैक हैड रिमूवर
यह आप के ब्लैक हेड्स व पोर्स को रिपेयर करने का एक सिंपल व अच्छा तरीका है। इस यंत्र को आराम आराम से अपनी स्किन के ऊपर जहां ब्लैक हेड्स हों वहां प्रयोग करें।
यह भी पढ़ें
क्या है वो खास कारण जिसकी वजह से ब्यूटी कांटेस्ट में...
आपसी मतभेद में तलाक हो जाना अब आम हो चुका है। कई बार...
रूस की लग्जरी गैजेटस कंपनी केवियर ने सबसे मंहगा हेडफोन...
बच्चे के जन्म के साथ ही अधिकांश माँए हर रोज शिशु को...
कमेंट करें