19th February 2021
वेडिंग हो या फिर फेस्टिवल, महिलाएं ऐसे मौकों पर ट्रेडिशनल ड्रेस पहनना पसंद करती हैं। इसलिए ट्रेडिशनल वियर में भी काफी अलग तरह की डिजाइनर आउटफिट्स देखने को मिल रही हैं। तो चलिए नजर डालते हैं इन ड्रेसेस पर।
इस तरह का लुक किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट है। इस आउटफिट के साथ अगर आप ज्यादा ज्वैलरी कैरी नहीं भी करेंगी तो भी खूबसूरत लगेंगी।
कैजुअल हो या फिर वेडिंग, शरारा सूट बॉलीवुड दीवाज की पहली पसंद बन रहा है। तो फिर क्यूं न आप भी शरारा सूट ट्राई करें, क्योंकि यह आपको ट्रेंडी के साथ-साथ कंफर्टेबल लुक भी देगा।
इन दिनों स्ट्रेट पैंट फैशन में है। ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए फ्रॉक कुर्ती विद स्ट्रेट पैंट लुक काफी स्टाइलिश लुक है। इसे आप आसानी से कैरी कर सकती हैं।
ट्रेडिशनल और ऑफिशियल लुक एक साथ चाहिए तो इस कॉम्बिनेशन को जरूर ट्राई करें। अलग लुक के लिए आप भी इस तरह की बेल्ट यूज कर सकती हैं।
यह गाउन जितना सिंपल है उतना ही खूबसूरत भी। अगर आप हैवी लुक नहीं चाहती तो इस तरह का गाउन ट्राई कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें -सौंदर्य का पैमाना केवल गोरा होना नहीं
फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com
गुजरात का कच्छ इन दिनों फिर चर्चा में है और यह चर्चा...
वैसे तो 'कुम्भ पर्व' का समूचा रूपक ज्योतिष शास्त्र...
ज्ञान की देवी के रूप में प्राय: हर भारतीय मां सरस्वती...
लोकगीतों में बसंत का अत्यधिक माहात्म्य है। एक तो बसंत...
कमेंट करें