भारत में साड़ी औरतों के लिए पारंपरिक परिधान है। अब तो भारत के अलावा विदेशों में भी महिलाएं साड़ी पहनना काफी पसंद करने लगी है। दिन ब दिन साड़ी को पहले से और भी ज्यादा स्टाइलिश बना दिया है। जो कि लोगों को अब और भी ज्यादा पसंद आने की वजह बन गई है। हालांकि गर्मी के दिनों में साड़ी पहनना इतना भी आसान नहीं है। तो वहीं कई बाॅलीवुड सेलेब्रिटिज ने साड़ियों में कई ऐसे आप्शन अब सुझाएं है जिन्हें आप गर्मियों में भी आसानी से पहन सकती है। तो चलिए जानते हैं इन बाॅलीवुड सेलेब्रिटिज के समर कलैक्शन की साड़ियो के बारे में।
शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के साथ ही इंडियन वियर को लेकर रोजाना नए फैशन ट्रेंड सेट करती रहती है। इनमें से ज्यादातर शिल्पा भी साड़ी ही पहनना पसंद करती हैै। शिल्पा के समर कलैक्शन को देखें तो ब्राइट और लाइट वेट की साडियों को ही शिल्पा चूस करती है।
करीना कपूर

सिंपल लेस वाली येलो कलर की प्रिंटेट साड़ी में करीना कमाल का टशन दिखा रही है। आप भी चाहे तो गर्मी के दिनों में करीना की इस साड़ी को अपनी वार्डरोब में जगह दे सकती हैै।
मलाइका अरोड़ा

किसी पार्टी के लिए अगर आप साड़ी की तलाश कर रही है तो आपकी यह तलाश अब पूरी हो जाएगी। मलाइका की यह शिमर मटेरियल वाली साड़ी किसी भी पार्टी के लिए बिलकुल परफेक्ट लुक देने वाली है।
प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका ने भले ही विदेशी मुंडे से शादी की हो लेकिन अपने देश की परंपराओें और संस्कृति को प्रियंका अब भी भली भांति मानती है। कोई त्योहार हो या पर्व विदेश में भी प्रियंका उसे अपने देश की सभ्यता के अनुसार ही मनाती है। इसी तरह साड़ियों की च्वाइस में भी प्रियंका भारतीय संस्कृति को पिछे नहीं छोड़ती है। प्रियंका की यह साड़ी आपके समर कलैक्शन के लिए एकदम परफेक्ट मटेरियल है।
सारा अली खान

स्टाइल और फैशन की दुनिया में सारा ने भी काफी कम समय में काफी शोहरत हासिल की है। सारा अली खान की यह बंधानी साड़ी आपके रोजाना के पहनने की साड़ियों में जरुर शामिल करें। सारा की इस साड़ी में आप भी सारा की तरह ही सिंपल सोबर और अपने आप को काफी एलेगेंट भी दिखा सकती है।
ज्हानवी कपूर

श्री देवी बेटी ज्हानवी अक्सर साड़ी में अपनी मां की तरह ही खूबसूरत नजर आई है। हाल ही में कुछ दिन पहले ज्हानवी ने साड़ी में एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। जिसे काफी सारे लोगों ने पसंद किया। आप भी चाहे तो इस साड़ी से अपनी तारिफों को और भी ज्यादा करवा सकती है।
