बाजार में मिलने वाले महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से थोड़ी देर के लिए तो त्वचा ग्लोइंग नज़र आती है लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल त्वचा को बेजान बना देता है ऐसे में यदि घर पर ही कोई ऐसा प्रोडक्ट बनाया जाए जो हमारी त्वचा की खूबसूरती को कायम रखे तो यह बेहतर ऑप्शन है। आइए आपको  बताते हैं घर पर फेस  सिरम कैसे बनाएं और अपनी त्वचा की रंगत कायम रखें। 
सर्दियों के मौसम में  ग्लिसरीन  एक ऐसा तत्व है जो आपकी मुश्किल चुटकियों में हल कर सकता है साथ ही आपकी त्वचा की खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। ऐसे में स्किन को ग्लोइंग बनाने और दाग-धब्बे हटाने  के लिए ग्लिसरिन, गुलाब जल और नींबू से बना होममेड सिरम आपकी त्वचा के लिए बेस्ट है। ग्लिसरिन में मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, गुलाबजल ऐस्ट्रिंजेंट की तरह काम करता है और नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं । इन तीनों को एक साथ मिलाकर कई दिनों तक स्टोर करके इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। 

कैसे बनाएं फेस  सिरम

सामग्री :-

गुलाब जल  20 एमएल 
ग्लिसरीन  5 से 6 बूंद 
1 नींबू का रस 

विधि :-

इस सिरम को बनाने के लिए 20 एमएल गुलाबजल में 5 से 6 बूंद ग्लिसरिन मिलाएं। इसमें एक नींबू का रस निचोड़ लें। इनको अच्छी तरह मिलाकर स्टोर कर लें। यदि आपकी स्किन ज्यादा ड्राई हो तो ग्लिसरीन  की मात्रा बढ़ा लें और इसमें विटमिन ई कैपसूल भी मिला सकते हैं। इस सिरम को इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा समय रात में होता है। इसे रात भर त्वचा पर लगा रहने दें और सुबह चेहरा पानी से धो लें। आपकी त्वचा में नेचुरल ग्लो दिखाई  देने लगेगा।