मेट्रो शूज 

क्या आप भी कुछ नया व कुछ हट कर ट्राई करना चाहती हैं? यदि हां तो आप को मेट्रो शूज का नया नियोन कलेक्शन ट्राई करना चाहिए। इस नई रेंज के जूतों में आप को बहुत ब्राइट व आकर्षक जूते मिल जाएंगे। यदि आप फैशन के जगत से जुड़ी हुई हैं तो आप को यह जूते अवश्य ही ट्राई करने चाहिए। इनकी रेंज INR 1690-2690 के बीच में है।

मेट्रो शूज

मेट्रो शूज

मेट्रो शूज

बोरोसिल 

बोरोसिल हाल ही में अपने नए इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर के साथ आया है। जिसमें नए प्रोग्राम व तकनीक शामिल हैं। ताकि आप का समय व धन दोनो बच सके। यह नया इंस्टेंटकुक प्रेशर कुकर 12 भारतीय डिजिटाइज़ प्रोग्राम्स के साथ आया है और यह एक ऑटोमैटिक कुकर है। जो बहुत सारे काम एक साथ कर सकता है। इस कुकर का प्रयोग करके आप किसी भी चीज को कुक, स्टीम, री हीट आदि कर सकते हैं। इन सभी कामों के लिए आप को अलग अलग बर्तनों की जगह केवल एक कुकर की जरूरत पड़ेगी,जिसकी कीमत ₹6990 है। 

बोरोसिल

आइ टी डी सी

भारत का सबसे उत्तम फ्रेगरेंस ( सुगन्ध ) ब्रांड आईटीडीसी ने लमांटे व उसकी फ्रेंच फ्रेगरेंस को भारत में लॉन्च किया है वह भी केवल ₹999 में (100ml)

पेरीवेयर

भारत का सबसे उत्तम सैनिटरी वियर उत्पादक ब्रांड पेरिवेयर ने अपने ग्राहकों की रोजाना की जरूरतों को पूरा करने के लिए पेरीवेयर सेफ एसेंशियल को लॉन्च किया है। इस रेंज में आप को बाथरूम प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे जिससे आप बाथरूम को जर्म्स मुक्त व साफ सुथरा रख सकेंगे। 

पेरीवेयर

टीटीके प्रेस्टिज

इस नई तकनीक को अपनी रसोई में ला कर सारे धुएं व फ्यूम्स को अलविदा कहें। अब आप अपनी रसोई के कामों को केवल एक हाथ की गति से नियंत्रित कर सकते हैं। यह आविष्कार तब बहुत सहायक सिद्ध होगा जब रसोई में काम करने वाले व्यक्ति के हाथ गंदे होंगे। यह उपकरण (मोशन सेंसर किचन हुड) 860 m3/hr की वेलोसिटी के साथ आता है। यह 3 स्पीड कंट्रोल सेटिंग के साथ आता है। यह 2 वैरायटी में उपलब्ध है। 90cm वाला वर्जन आप को लगभग ₹20,995 का पड़ेगा और 60cm वाला वर्जन 19,995₹ का पड़ेगा।

टीटीके प्रेस्टिज

टीटीके प्रेस्टिज

इक्वेटर वाशिंग मशीन 

हम इस प्रकार के उपकरणों को केवल त्यौहारों के आसपास ही लेते हैं क्योंकि इस दौरान हमें नई वराइटी भी मिल जाती है और कुछ सस्ता भी मिल जाता है। इस क्रिसमस को हेल्दी व हैप्पी बनाने के लिए इक्वेटर आप के लिए लाया है नई वाशिंग मशीन रेंज सुपर कॉम्बो Ez 5000 CV। यह वाशिंग मशीन आप के कपड़ों को बिना नुक़सान पहुंचाएं उन्हे बहुत अच्छे से साफ करेगी।

इक्वेटर वाशिंग मशीन

इक्वेटर वाशिंग मशीन

यह भी पढ़ें-

मार्केट मैजिक

प्रिबायोटिक्स और प्रोबायोटिक्स आप के स्वास्थ्य के लिए क्यों जरूरी है