लंदन से भारत लौट कर आईं सोनम कपूर, रह रही हैं आइसोलेशन में
सोनम कपूर अभी हाल ही में लंदन से भारत लौट कर आई हैं और इस दौरान कि उनकी एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो में सोनम मास्क पहने नजर आ रही हैं।
कोरोना वायरस की वजह से विदेश में गए हुए लोग वापस भारत आ रहे हैं उनमें से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी हैं। सोनम कपूर अभी हाल ही में लंदन से भारत लौट कर आई हैं और दौरान उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो में सोनम मास्क पहने नजर आ रही हैं।
सोनम का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें वह कह रही हैं, "मैं अपने पति के साथ भारत की ओर रवाना हो रही हूं। घर पहुंचने के लिए अब और सब्र नहीं हो रहा है। लव यू ऑल।"
इसके बाद एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद सोनम कपूर ने भारतीय सरकार और उनके द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए की गई तैयारियों की तारीफ की। क्योंकि एयरपोर्ट पर बाहर से आ रहे हर शख्स की स्क्रीनिंग हो रही है और इस बात की तसल्ली की जा रही है कि बाहर से आ रहा कोई भी शख्स वायरस से संक्रमित तो नहीं है।
ऐसे में सोनम ने फैंस के साथ अपना एयरपोर्ट एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि एयरपोर्ट पर उनकी कई बार चेकिंग हुई। एयरपोर्ट से निकलने और घर पहुंचने के बाद सोनम परिवार के साथ ही रुकी हुई हैं और उन्होंने खुद ही अपने आप को आइसोलेशन में रखने का फैसला किया है ताकि बाकी लोगों की सुरक्षा की तसल्ली की जा सके।
यह भी पढ़िए-
कमेंट करें