Online games to play with family

लॉकडाउन के कारण कई लोग ऐसे हैं जो महीनों से अपने परिवार और प्रियजनों से दूर रहने को मजबूर हैं। उन्हें अपने दोस्तों, रिश्तेदारों की याद सता रहे हैं। खासकर उनके साथ बिताए गए पल जैसे कि गेम खेलना, फिल्में देखना, साथ घूमना-फिरना, खाना पीना आदि। अब लॉकडाउन की वजह से जो जहां है वहीं है लेकिन वर्चुअली और तकनीक की मदद से हम एक-दूसरे के साथ जुड़े रहकर जरुर कुछ दूरियां कम कर सकते हैं। लॉकडाउन में हम सब डिजिटली काफी एक्टिव हो गए हैं। ऐसे में भले ही एक-दूसरे से मिल न पाएं लेकिन ढेरों एप की मदद से हम वीडियो कॉल, चैट आदि कर सकते हैं। अगर वर्चुअली अपनों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे गेम्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप ऑनलाइन कहीं भी बैठकर खेल सकते हैं। 

online game to play with family

1) हाउजी: महिलाओं के बीच यह गेम काफी पॉपुलर है और लॉकडाउन के समय खाली समय बिताने के लिए तो यह गेम सबसे परफेक्ट है। BookMyShow तम्बोला और इंडियन बिंगो के नाम से गेम ऑफ़ हाउस  होस्ट कर रहा है। इसके लिए आपके पास बस इंटरनेट कनेक्शन और टेलीग्राम एप डाउनलोड होना चाहिए। तो दूर बैठे अपने परिवार जनों और दोस्तों को यह एप डाउनलोड करने को बोलिए और गेम का मजा लीजिए। 

Housie
housie

2)सांप और सीढ़ी: इस खेल को पुरातन काल से खेला जा रहा है। कई एप्स में अब इस गेम को ऑनलाइन खेलने की सुविधा मिल चुकी है। आप वर्चुअली कई लोगों को कनेक्ट कर सांप और सीढ़ी के रोचक गेम को खेल सकते हैं। 

Snake and Ladders
सांप और सीढ़ी

3)लूडो: लूडो भी एक ऐसा गेम है जिसे हम सबने बचपन से खेला ही है। लॉकडाउन में भी इसे खेलकर टाइम काटने में भी बहुत मजा आता है। अब आप वर्चुअली इस गेम को किसी भी लोकेशन पर बैठकर खेल सकते हैं। तो देर किस बात की, आज ही एप डाउनलोड कीजिए और अपनों के साथ मस्ती भरा टाइम स्पेंड करने के लिए तैयार हो जाइए। 

Ludo
लूडो

4) पबजी: इस शूटर गेम की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। आप इसे सोलो और ग्रुप में भी खेल सकते हैं। इसमें ध्वस्त हो चुकी बिल्डिंग्स और शहरों में छुपे भूत को हथियारों की मदद से मारना पड़ता है और अगर ऐसा न कर पाए तो गेम ओवर। 

Pubg
पबजी

5) कैरम पूल: कैरम पूल पॉपुलर बोर्ड गेम कैरम का डिजिटल वर्जन है। इसे एक बार में चार लोग खेल सकते हैं। यह पूरी तरह से फ्री-टू-प्ले गेम है और एंड्राइड और iOS पर उपलब्ध है। 

Carrom
कैरम पूल

6) उनो: यह भी फ्री-टू-प्ले गेम है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं। यह कार्ड गेम की तरह काफी पॉपुलर गेम है और इसी फॉर्म में इसका डिजिटल वर्जन भी लोकप्रिय हो गया है। इस गेम के कई टूर्नामेंट और मोड्स होते हैं। इसमें 2v2 मल्टीप्लेयर मोड मौजूद होता है जिसमें वर्चुअली कई लोग जुड़ सकते हैं।

UNO
उनो

यह भी पढ़ें

  1. जानें क्या है रेकी थेरेपी और इससे कैसे कर सकते हैं खुद और दूसरों का उपचार

  2. परिवार के सदस्यों के बीच कैसे सुधारें रिश्ते, काम आएंगी ये बातें

  3. इम्युन सिस्टम को मजबूत करने में कारगर है तुलसी का काढ़ा, ये हैं इसके फायदे 

  4. घर को बाहर से कैसे करें सैनिटाइज, जानें कुछ टिप्स