22nd May 2020
ये भी जरूरी होता है कि आप उन चीजों के बारे में भी जाने जिससे स्किन को नुकसान पहुंच सकता है और आपकी खूबसूरती कम हो सकती है। कई ऐसी चीजें हैं जिनका अगर आप चेहरे (Things Not TO Put On Face) पर इस्तेमाल करेंगी, तो इससे इसे काफी नुकसान होगा।
प्रोडक्ट्स बेशक चेहरे को साफ करते होंगे मगर, इनका इस्तेमाल सही तरह से न किया जा तो चेहरा साफ होने की जगह खराब भी हो सकता है। ब्यूटी प्रोडक्ट्स ही नहीं बल्कि चेहरा साफ करते वक्त और भी कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। खासकर जब मौसम बदल रख हो। नहीं तो आपके चेहरे की त्वचा खराब हो सकती है।
लॉकडाउन के समय हममें से ज्यादातर लोग ब्यूटी टिप्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। कई सारे नुस्खे और उपाय ऐसे अपनाए जा रहे हैं जो कि खुद ही किए जा सकें। चाहे हेयर स्पा हो या स्क्रब, कई सारी ब्यूटी और हेयर संबंधी परेशानियों के हल के लिए लोग घरों में नुस्खे अपना रहे हैं जिनमें किचन में मौजूद चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन इस दौरान कुछ सावधानियां बरतने की भी ज़रूरत है। किचन में मौजूद कई मसाले या चीज़ें ऐसी होती हैं जिन्हें त्वचा पर सीधे लगाने से परेशानियां हो सकती हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं इन्हीं चीजों के बारे में जिनका उपयोग आपको सीधे त्वचा पर नहीं करना चाहिए।
नींबू: नींबू का उपयोग कई सारे हेयर मास्क और फेस पैक में किया जाता है लेकिन इसके उपयोग में सावधानी बरतने की बहुत आवश्यकता है। नींबू अम्लीय होता है जिससे आपकी त्वचा जल सकती है। इसे किसी फेस पैक में इस्तेमाल करने से पहले थोड़ा डाइल्युट करना जरूरी है। इसके लिए आप नींबू के रस को किसी अन्य चीज़ में मिलाकर इस्तेमाल करें जिससे इसका अम्लीय प्रभाव थोड़ा कम होगा। इसके अलावा नींबू के रस को कम मात्रा में इस्तेमाल करें ताकि उसका खराब प्रभाव त्वचा पर न पड़े। सबसे अच्छा तो ये होगा कि आप इसे फेस पर लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लें। चेहरे के थोड़े से हिस्से पर नींबू का रस लगाएं और अगर इससे कोई खुजली या जलन न हो तो ही आगे उपयोग करें।
टूथपेस्ट: अक्सर देखा जाता है कि पिम्पल होने पर लोग उसपर टूथपेस्ट लगा लेते हैं। इससे पिम्पल कुछ छोटा जरूर हो जाता है लेकिन इससे आपकी त्वचा में जलन और रैशेज की परेशानी उत्पन्न हो सकती है।
बेकिंग सोडा: नींबू की तरह ही बेकिंग सोडा भी सीधे त्वचा पर नहीं लगाना चाहिए। इससे त्वचा में जलन हो सकती है, खासकर सेंसिटिव स्किन वालों को तो इसका उपयोग बिलकुल नहीं करना चाहिए। यह क्षारीय होता है जिसकी वजह से कई साइड इफेक्ट्स भी होते हैं।
विनेगर: चाहे वाइट विनेगर हो या एपल साइडर विनेगर, इसे सीधे चेहरे पर लगाने के बजाए किसी अन्य चीज़ में मिलाकर लगाएं। ऐसा नहीं करने पर त्वचा जल सकती है जिससे पिगमेंटेशन की समस्या हो सकती है।
नमक और चीनी: नमक और चीनी खुरदुरे होते हैं जिन्हें त्वचा पर लगाने से उनकी रगड़ से चेहरा छिल सकता है। अगर आपकी त्वचा सेंसटिव है तो इन्हें किसी पैक में भी मिलाकर लगाने से बचें।
यह भी पढ़ें
शक्ति का नाम नारी, धैर्य, ममता की पूरक एवम् समस्त...
बचत करना जरूरी है लेकिन खर्च भी बहुत जरूरी है। तो बात...
कोलेस्ट्रॉल कम करने के आसान तरीके
एक दिन में कोई शहर घूमना हो तो आप कौन सा शहर घूमना...
कमेंट करें